प्रभात कुमार वर्मा विधायक गौरा विधान सभा जीवन परिचय | Prabhat Verma Mla Gaura

 Prabhat Verma Gaura Vidhan Sabha, Prabhat Verma mobile number, Prabhat Verma Biography, Prabhat Verma Mla, Prabhat Verma Contact Information.


प्रभात कुमार वर्मा एक उभरते हुए नेता हैं । वो दूसरी बार लगातार गौरा विधानसभा से गौरा के जनता द्वारा विधायक चुने गए । इस लेख में आपको प्रभात वर्मा से सम्बन्धित सभी जानकारी मिलेगी


प्रभात कुमार वर्मा से सम्बन्धित का लघु परिचय नीचे टेबल के माध्यम से दिया गया है-


  • पूरा नाम      प्रभात कुमार वर्मा 
  • निक नाम     प्रभात वर्मा
  • जन्म           15 जनवरी 1969
  • उम्र             54 साल
  • जाति           कुर्मी (OBC)
  • जन्म स्थान    गोंडा, उत्तर प्रदेश 
  • योग्यता         L.L.B.
  • पेशा            भारतीय राजनेता 
  • राष्ट्रीयता      भारतीय
  • पिता           ठाकुर प्रसाद वर्मा 
  • पत्नी           पुष्पा वर्मा 
  • बच्चे            2
  • रुचि            सामाजिक कार्य, क्रिकेट

प्रभात कुमार वर्मा विधायक गौरा विधान सभा जीवन परिचय



प्रभात कुमार वर्मा का प्रारम्भिक जीवन -


प्रभात कुमार वर्मा का जन्म सैदापुर में हुआ था, उनके पिता का नाम श्री ठाकुर प्रसाद वर्मा है । उन्होंने अपनी प्रारम्भिक पढ़ाई पूरा करने के बाद अपनी वकालत की पढ़ाई की पूरी की । वकालत की पढ़ाई करने के बाद वे वकालत करने लगे । वकालत करने के साथ - साथ वे सामाजिक कार्य में भी लग गए । उनके द्वारा किए जाने वाले सामाजिक कार्य का प्रभाव क्षेत्र के लोगों पर पड़ने लगा और लोग उनकी सराहना करने लगे ।


 प्रभात कुमार वर्मा का राजनीतिक जीवन का आरम्भ -


प्रभात वर्मा के राजनीतिक जीवन का शुरुआत जाने - अनजाने में उनके द्वारा किए जाने वाले सामाजिक कार्यों से ही गई थी । लोगों के सुझाव पर उन्होंने 2012 के विधान सभा चुनाव में गौरा विधान सभा में भाग लिया लेकिन किसी कारण वश वो सफल नहीं हुए ।


अब बारी थी 2017 के विधान सभा चुनाव की जिसमें गौरा विधान के लोगों को प्रभात युग की शुरुआत होते दिख रही थी । इस बात की भनक सभी राजनीतिक पार्टी को लग चुकी थी । इस बीच प्रभात वर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के कहने पर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया और यहीं से प्रभात युग का उदय हुआ ।


2017 के उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के लहर और अपने द्वारा किये गए सामाजिक कार्यों के दम पर विरोधियों को एक तरफा मात दिया । 


2017 में विधायक चुने जाने के बाद उन्होंने गौरा विधान सभा में ठप्प पड़ विकास कार्यों को गति दिया और अगले 5 वर्षों में उन्होंने अपने विकास के कार्यों की अनगिनत कहानियां लिखी ।


 जिनमे से कुछ प्रमुख विकास कार्य निम्न है ।

 1 - चंद्रदीप से मसकनवां मार्ग का निर्माण 

 2 - थानों का जीर्णोधार 

 3 - जर्जर सरकारी भवनों का नव निर्माण

 4 - ग्रामीण सड़कों का नव निर्माण

 5 - सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का आधुनकिकरण

 6 - बहुप्रतीक्षित गौरा - खोड़रे - बभनान मार्ग का निर्माण


उन्होंने इसके अलावा और भी कई प्रकार के विकाश के कार्यों के किया । प्रभात वर्मा के "सड़क नीति" ने गौरा विधान सभा के लोगों को गड्ढे विहीन सड़क देने में बहुत कारगर हुआ जिससे गौरा के सड़कों का चर्चा हर तरफ हो रही है ।


प्रभात वर्मा के हर दिन जनता के अपने जनता दर्शन के माध्यम से जनता के बीच उपस्थित रहते है, और सम्बन्धित अधिकारियों और कर्मचारियों के माध्यम से जनता के समस्याओं का त्वरित निस्तारण करते हैं । 


अब समय था 2022 के विधान सभा चुनाव जिसमें प्रभात वर्मा को अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों का परखा जाना था । भारतीय जनता पार्टी ने उनके द्वारा भ्रष्टाचार मुक्त किए गए विकास कार्यों को देखते हुए उन्हें फिर से विधानसभा के चुनाव में उतारा और वह पार्टी के उम्मीद पर खरे उतरे और उन्होंने 2022 विधानसभा के चुनाव में फिर से एक तरफा जीत हासिल किया । 2022 के इस जीत को देखते हुए क्षेत्र के लोग प्रभात वर्मा का मंत्रिमंडल में सम्मिलित होने का कयास लगा रहे थे और लगभग उनका मंत्री बनना तय भी था मगर किसी कारणवश वह मंत्री नहीं बन सके। 


2022 के चुनाव में मिली इस बड़ी जीत के बाद वह फिर से विकास और सामाजिक कार्यों में लग गए इस प्रकार प्रभात युग का शुरुआत हुआ ।


प्रभात वर्मा का पता वा संपर्कसूत्र -


Address..

1. Vill.- Saidapur, Post- Madhobazar, Distt.- Gonda 


2.- 1103, A- Block, Bahukhandi Mantri Awas, Dalibagh, Distt.- Lucknow


Mobile No. 

8887151101, 9452736915


प्रभात कुमार वर्मा इंस्ट्रग्राम

प्रभात कुमार वर्मा ट्वीटर

प्रभात कुमार वर्मा फेसबुक



निष्कर्ष


अतः इस प्रकार हम यह कह सकते हैं की अपने सामाजिक कार्य वा शिक्षा के मदद से प्रभात वर्मा विधायक बनकर अपने मेहनत से प्रभात युग का स्थानपना किया, हालांकि इस बीच विपक्ष ने प्रभात वर्मा पर कई प्रकार के गंभीर आरोप भी लगाए लेकिन वो उनमें निर्दोष साबित हुए ।


प्रभात वर्मा से संबधित प्रश्न -


1. प्रभात वर्मा कितने बार विधायक बने ? 

2 बार


2. प्रभात वर्मा के पिताजी का क्या नाम है ?

ठाकुर प्रसाद वर्मा


3. प्रभात वर्मा का मोबाइल नंबर ?

8887151101, 9452736915


4. प्रभात वर्मा का कहां रहते हैं ?

सैदापुर 


5. प्रभात वर्मा के कितने बच्चे हैं ?


6. प्रभात वर्मा किस विधान सभा से विधायक हैं ?

गौरा


7. प्रभात वर्मा किस पार्टी से जुड़े हुए हैं ?

भारतीय जनता पार्टी 


8. प्रभात वर्मा के पत्नी का क्या नाम है ?

पुष्पा वर्मा 


9. प्रभात वर्मा कितने वर्ष के हैं ?

54 वर्ष


अन्य पढ़े -